लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक उग्रवादी ढेर
लातेहार। झारखंड में लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) के बीच मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारा गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि सेरक के निंदरा जंगल इलाके में टीपीसी के कई उग्रवादी इक्ट्ठा हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी अभियान शुरू किया। इस दौरान उग्रवादियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से एक घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस को भारी पड़ता देखकर उग्रवादी जंगलों का लाभ उठाकर भाग निकले। इसके बाद सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने एक उग्रवादी का शव और एक अत्याधुनिक एके-47 राइफल बरामद की है। जंगल में पुलिस टीम की ओर से सर्च अभियान लगातार जारी है।
गौरतलब है कि जिले के विभिन्न इलाकों में पिछले तीन दिनों से उग्रवादी संगठन की ओर से लगातार पोस्टर चिपकाया जा रहा था, जिसे लेकर इलाके के लोग भयभीत थे।(वार्ता)