मुंबई के पास खाली लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं
मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ रेलवे यार्ड में रविवार सुबह एक खाली लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मार्ग पर रेल सेवाएं जरूर प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मध्य रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर खाली ट्रेन के डिब्बे की एक ट्रॉली का पहिया पटरी से उतर गया। अधिकारी ने बताया कि रेल सेवाएं प्रभावित हुईं, क्योंकि पटरी से उतरी बोगी के कारण कल्याण से कर्जत स्टेशन तक मुख्य लाइन बाधित हो गई।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने बताया कि यह एक खाली ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) रेक था और इसमें कोई यात्री सवार नहीं था, जिस कारण हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा, खाली रेक को फिर से पटरी पर लाने और मार्ग पर सेवाएं बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मध्य रेलवे द्वारा संचालित लोकल ट्रेन सेवा से हर दिन करीब 40 लाख यात्री यात्रा करते हैं।(File photo)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)