शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. employ fill cash in atm steels money
Written By
Last Modified: विशाखापत्तनम , शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (07:34 IST)

नोट चुराता था एटीएम में नकदी डालने वाला यह कर्मचारी...

एटीएम
विशाखापत्तनम। एटीएम में नकदी डालने वाली एक कंपनी के सात कर्मचारियों को कमीशन पर कालाधन को सफेद में तब्दील करने के लिए कथित रूप से थोड़ा-थोड़ा करके 100 और 2,000 रुपए के नोटों में करीब 74 लाख रुपए चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 
 
पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है और गिरोह से 35 लाख रुपए बरामद करने में सफल रही है।कंपनी जिसमें यह कर्मचारी काम करताा था, यहां विभिन्न बैंकों के 128 एटीएम में नकदी डालती है।
 
जांच के अनुसार, इन्होंने पिछले दो वर्षों में एटीएम में कम नकदी डालकर और मशीनों में गड़बड़ी कर करीब दो करोड़ रुपए चुराए हैं।
 
आरपीएफ ने आरोपी दसारी श्रीनिवास को संदेह के आधार पर मंगलवार को ईस्ट गोदावरी के सामलकोट से गिरफ्तार किया। उसके पास 2000 हजार रुपए के नोट में 15 लाख रुपए थे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ।
 
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान. डी श्रीनिवास, बी. रामबाबू, पी. वी. डोरा, आरजीवी गौतम, एल. मनोज कुमार, पी. नूकाय्यासेट्टी और के. दीपक कुमार के रूप में हुई है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 78 यात्री ही बीमा के हकदार