मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. emergency landing of army trainee plane in fleld
Last Updated : मंगलवार, 5 मार्च 2024 (12:24 IST)

खेत में उतरा सेना का छोटा प्रशिक्षु विमान, पायलट घायल

surya kiran
Bihar news in hindi : प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सेना का एक छोटा विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद खराबी के कारण मंगलवार सुबह बिहार के गया जिले के बगदहा गांव में एक खेत में उतरा। घटना में विमान में सवार दोनों प्रशिक्षु पायलट घायल हो गए।
 
प्रशिक्षण सत्र के दौरान विमान में खराबी आ गई और जोरदार आवाज हुई, जिसके बाद यह विमान सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर खेत में उतरा।
 
जिले के पहाड़पुर में गया-डोभी मार्ग पर स्थित प्रशिक्षण अकादमी के छोटे विमान में दो प्रशिक्षु पायलट सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आईं हैं।
 
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।
Edited by : Nrapendra Gupta