शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Election Commission order regarding Andhra Pradesh Panchayat elections
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 फ़रवरी 2021 (20:24 IST)

आंध्रप्रदेश पंचायत चुनाव : निर्वाचन आयोग का आदेश- मंत्री पी. रामचंद्र रेड्डी घर में ही रहें नजरबंद...

आंध्रप्रदेश पंचायत चुनाव : निर्वाचन आयोग का आदेश- मंत्री पी. रामचंद्र रेड्डी घर में ही रहें नजरबंद... - Election Commission order regarding Andhra Pradesh Panchayat elections
अमरावती। आंध्रप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने एक दुर्लभ घटनाक्रम में शनिवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि राज्य के मंत्री पी. रामचंद्र रेड्डी 21 फरवरी तक अपने घर में ही नजरबंद रहें। आयोग के खिलाफ टिप्पणियों की वजह से उन पर यह कार्रवाई की गई है।

राज्य में पंचायत चुनाव नौ फरवरी को शुरू होगा और मतदान चार चरणों में 21 फरवरी तक चलेगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त रमेश कुमार ने अपने आदेश में कहा कि आयोग ने उपचारात्मक कार्रवाई के लिए विभिन्न विकल्पों व परिप्रेक्ष्यों पर सावधानीपूर्वक विचार किया और संविधान के ‘अनुच्छेद 243के’ में प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस महानिदेशक को पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री को ग्राम पंचायत चुनाव खत्म होने तक घर में ही नजरबंद रखने का निर्देश दिया।

निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक, मंत्री ने गुरुवार को कलेक्टरों और निर्वाचन अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे सनकी निर्वाचन आयुक्त के निर्देशों का पालन न करें और अगर वे ऐसा करते हैं तो चुनाव के बाद ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें काली सूची में डाल दिया जाएगा।

रेड्डी ने राज्य निर्वाचन आयुक्‍त के राजनीतिक इरादों पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि रमेश कुमार विपक्षी तेलगुदेशम पार्टी का पक्ष ले रहे हैं जिससे कि भविष्य में उन्हें उससे सांसद या विधान पार्षद की सीट मिल सके।

राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रेड्डी ने कहा कि उन्होंने टीवी चैनलों पर यह खबर देखी है और अगर पुलिस महानिदेशक को आदेश का पालन करना हो तो वह कर सकते हैं।

रेड्डी ने कहा, मैं इसका विरोध नहीं करता। मैं सिर्फ यह कह रहा हूं खामोश करने लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा तेदेपा सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू से मिलीभगत कर दिया गया आदेश संकेत देता है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त पागल हो गए हैं।उन्होंने कहा, लोग निश्चित रूप से इसके लिए उन्हें सबक सिखाएंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
KMP एक्सप्रेस-वे पर चक्काजाम, ट्रैक्टरों पर तिरंगा और स्पीकर से बजते लोकगीत...