हैदराबाद में तोड़ी मां दुर्गा की प्रतिमा, भाजपा नेता माधवी लता ने दी चेतावनी
Hyderabad News : हैदराबाद के नामपल्ली में शुक्रवार को उपद्रवियों ने एक पंडाल में दुर्गा प्रतिमा को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उपद्रवियों ने मूर्ति के एक हाथ को क्षतिग्रस्त कर दिया। मूर्ति को उसके मूल स्वरूप में पुनः स्थापित कर दिया है। मामले को लेकर भाजपा नेता माधवी लता ने चेतावनी दी है।
पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त ए चंद्रशेखर के अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों ने तड़के मूर्ति के एक हाथ को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि मूर्ति को उसके मूल स्वरूप में पुनः स्थापित कर दिया गया है और देवी की पूजा-अर्चना जारी है।
अधिकारी ने कहा, हमने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की नेता माधवी लता ने पंडाल का दौरा किया। लता ने कहा कि इस तरह की हरकतें पिछले कई वर्षों से बार-बार हो रही हैं और अगर यह जारी रहा तो वह चुप नहीं बैठेंगी।
उन्होंने कहा, समय आ गया है कि जो भी तोड़फोड़ की जा रही है उसका सभी हिंदू बदला लें। शायद वे सोच रहे हैं कि वे हमें छिन्न-भिन्न कर देंगे, लेकिन वे बार-बार ऐसी हरकतें कर हमें एकजुट कर रहे हैं। मैं उन्हें चेतावनी देती हूं। बेगम बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour