रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. DRDOs 2 powerful robots will save the lives of 41 workers in Uttarkashi Tunnel Collapse
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 नवंबर 2023 (18:22 IST)

TunnelCollapsed : DRDO के 2 दमदार रोबोट बचाएंगे 41 मजदूरों की जिंदगियां, लेकिन यहां फंस सकता है पेंच

TunnelCollapsed :  DRDO  के 2 दमदार रोबोट बचाएंगे 41 मजदूरों की जिंदगियां, लेकिन यहां फंस सकता है पेंच - DRDOs 2 powerful robots will save the lives of 41 workers in Uttarkashi Tunnel Collapse
Uttarkashi Tunnel Collapse :  उत्तरकाशी में टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू तेजी से चल रहा है। आज 9वें दिन भी अभियान जारी है। सरकार ने मजदूरों को बचाने के लिए कई प्लान बदले। अब डीआरडीओ के रोबोट 41 जिंदगियों को टनल से बाहर निकालेंगे। डीआरडीओ ने क्रमशः 20 किलो और 50 किलो वजन वाले 2 रोबोट भेजे हैं।

हालांकि अधिकारियों ने इसे लेकर भी शंका जाहिर की है। अधिकारियों के मुताबिक ये रोबोट जमीन पर चलते हैं और यहां जमीन रेत की तरह काम कर रही है, हमें आशंका है कि रोबोट वहां चल पाएंगे या नहीं..’ उन्‍होंने कहा कि रोबोट्स को लेकर अभियान में मदद मिलेगी या नहीं; इसको लेकर अभी स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं है।  
 
क्या बोले नितिन गडकरी : गडकरी ने कहा कि पिछले 7-8 दिनों से हम पीड़ितों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकालना उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार की प्राथमिकता है। बताया कि उन्होंने यहां काम करने वाले संबंधित अधिकारियों के साथ घंटे भर बैठक की है।
 
6 प्लान्स पर काम : उन्होंने कहा कि हम छह वैकल्पिक विकल्पों पर काम कर रहे हैं और भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियां यहां काम कर रही हैं। पीएमओ से भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सुरंग विशेषज्ञों और बीआरओ अधिकारियों को भी बुलाया गया है। हमारे पहली प्राथमिकता फंसे हुए पीड़ितों को भोजन, दवा और ऑक्सीजन उपलब्ध कराना है।
ये भी पढ़ें
Uttarkashi Tunnel : उत्तराखंड सुरंग हादसे से संबंधित घटनाक्रम...