रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Dr. Sanjeev Bhanawat became Adjunct Professor in Parul University
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (18:00 IST)

डॉ. संजीव भानावत बने पारूल विवि में एडजेंक्ट प्रोफेसर

डॉ. संजीव भानावत बने पारूल विवि में एडजेंक्ट प्रोफेसर - Dr. Sanjeev Bhanawat became Adjunct Professor in Parul University
वडोदरा। गुजरात के प्रसिद्ध पारूल विश्वविद्यालय में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन, पारूल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्‍स, फेकल्टी ऑफ आर्ट्‍स में देश के प्रख्यात मीडिया एज्यूकेटर एवं राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में संचालित सेंटर फॉर मॉस कम्यूनिकेशन के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजीव भानावत एडजेंक्ट प्रोफेसर के तौर पर मनोनीत हुए हैं। 
 
इस संबंध में एक अनुरोध पत्र एवं स्मृति चिन्ह पारूल विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन के प्रोफेसर, पारूल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्टस के प्रिंसिपल एवं फेकल्टी ऑफ आर्टस के डीन प्रो. डॉ. रमेश कुमार रावत ने डॉ. भानावत के जयपुर स्थित निवास पर उन्हें भेंट किया।
 
प्रो. भानावत जर्नलिज्म एवं मॉस कम्यूनिकेशन के यूजी एवं पीजी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। इसके साथ ही पाठ्यक्रम निर्माण प्रक्रिया में सहयोग एवं और उसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए भी मार्गदर्शन करेंगे। 
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया एंड इट्स क्रेडिबिलिटी इन द टाइम्स ऑफ इनफोडेमिक विषय पर वेबीनार