रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi police arrest NIA's most wanted and suspected ISIS terrorist Shahnawaz
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 2 अक्टूबर 2023 (11:49 IST)

दिल्ली में NIA का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी शैफी गिरफ्तार, सिर पर था 3 लाख का इनाम

दिल्ली में NIA का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी शैफी गिरफ्तार, सिर पर था 3 लाख का इनाम - Delhi police arrest NIA's most wanted and suspected ISIS terrorist Shahnawaz
NIA का मोस्ट वांटेड आतंकी शहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पकड़ा। शाहनवाज पर 3 लाख रुपए का इनाम था। खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ISIS के इस मॉड्यूल को लेकर आज बड़ा खुलासा करेगी।

शहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। शहनवाज को के साथ कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। शहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा काफी समय से फरार चल रहा है। मल्टी एजेंसी उसकी तलाश कर रही थीं। पुणे केस में शहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा वॉन्टेड था।

शाहनवाज के आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के साथ कथित संबंध हैं। अधिकारियों ने बताया कि शाहनवाज पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था और दिल्ली में रह रहा था।  
 
अधिकारियों ने बताया कि पेशे से इंजीनियर शाहनवाज को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि शाहनवाज के शरीर पर कुछ रासायनिक पदार्थ पाया गया और इस पदार्थ को जब्त कर लिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि पुलिस ने आईईडी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
ये भी पढ़ें
UP News : यूपी के देवरिया में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से काटकर 6 की हत्या, छावनी में तब्दील हुआ इलाका