‘सुल्ली डील्स’ मामले में पहली गिरफ्तारी, इंदौर से गिरफ्तार हुआ आरोपी
इंदौर। दिल्ली पुलिस ने सुल्ली डील्स मामले में मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से ऐप क्रिएटर और मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस ने उसे इंदौर के न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप से अरेस्ट किया है। उसने इंदौर स्थित IPS एकैडमी से BCA किया है।
आईएफएसओ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया है कि वह ट्विटर पर उस समूह का सदस्य है जिसमें मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने और ट्रोल के लिए विचारों को साझा किया जाता है।
अधिकारी ने बताया कि उसने गिटहब पर कोड विकसित किया। गिटहब तक पहुंच समूह के सभी सदस्यों की थी। मुस्लिम महिलाओं की फोटो को समूह के सदस्यों ने अपलोड किया था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुल्ली डील्स मामले में 8 जुलाई 2021 को आईपीसी की धारा 354ए के तहत मामला दर्ज किया था। इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चर्चित मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों का इस्तेमाल करके उनकी नीलामी की गई थी।