मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Corona cases cross 41000 in Maharashtra, 13 died, 20000 in Mumbai
Written By
Last Modified: रविवार, 9 जनवरी 2022 (00:07 IST)

महाराष्ट्र में Corona केस 41000 के पार, 13 की मौत, मुंबई में 20000

महाराष्ट्र में Corona केस 41000 के पार, 13 की मौत, मुंबई में 20000 - Corona cases cross 41000 in Maharashtra, 13 died, 20000 in Mumbai
मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 41,434 नए मामले सामने आए और 13 रोगियों की मौत हो गई। दूसरी ओर, अकेले मुंबई यह संख्‍या 20 हजार से ज्यादा है। 
 
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 68,75,656 जबकि मृतकों की संख्या 1,41,627 हो गई। महाराष्ट्र में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 1,73,238 है। शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 40,925 मामले सामने आए थे और 20 रोगियों की मौत हुई थी।
 
राज्य में शनिवार को लगभग 1,95,844 जांच की गईं। अब तक कुल 7,03,42,173 जांच की जा चुकी हैं। 9,671 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 65,57,081 हो गई। 
 
राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 95.37 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.05 फीसद है। राज्य की राजधानी मुंबई में संक्रमण के 20,318 मामले सामने आए और पांच रोगियों की मौत हुई।
 
मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के कार्यालय में कार्यरत लगभग 68 कर्मचारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं।
 
केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सीबीआई ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को बीकेसी कार्यालय में कार्यरत 235 लोगों की कोविड-19 जांच करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि इन 235 लोगों में 68 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
ये भी पढ़ें
इंदौर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले, 621 नए मरीज आए सामने