• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi High Court dismisses plea against controversial film Delhi Riots
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 2 फ़रवरी 2025 (19:14 IST)

दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की विवादित फिल्म 'दिल्ली दंगे' के खिलाफ याचिका

दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की विवादित फिल्म 'दिल्ली दंगे' के खिलाफ याचिका - Delhi High Court dismisses plea against controversial film Delhi Riots
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बहुचर्चित फिल्म 'दिल्ली दंगे' के खिलाफ शरजील इमाम और अन्य द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया है, जिससे फिल्म के ट्रेलर की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। शरजील इमाम और अन्य ने 2020 के दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म और ट्रेलर दिल्ली दंगे की रिलीज को रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

दिल्ली में चल रहे चुनावों की पृष्ठभूमि में इस याचिका को काफी अहम माना जा रहा था। इस याचिका का विरोध निर्माता देवेन्द्र मालवीय ने किया। उन्होंने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज और फिल्म के सर्टिफिकेट को लेकर एक प्रेजेंटेशन पेश किया था।

कोर्ट में देवेन्द्र मालवीय का पक्ष युवा वकील कुशाग्र सिंह और रूद्राली पाटिल चाकुरकर ने रखा और एडवोकेट कुशाग्र सिंह ने कहा कि फिल्म किसी राजनीतिक प्रलोभन का शिकार नहीं है और ट्रेलर और सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म को रिलीज किया जाना चाहिए।

कुशाग्र सिंह और रुद्राली पाटिल चाकुरकर ने इसे अदालत में पेश किया। अदालत ने उनका पक्ष सुनने के बाद शरजील इमाम की याचिका खारिज कर दी और फिल्म रिलीज करने का रास्ता साफ कर दिया।