• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi airport
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 9 अक्टूबर 2016 (15:09 IST)

दिल्ली हवाई अड्डे पर संदिग्ध रेडियोधर्मी पदार्थ लीक

Delhi airport
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल पर रविवार को मेडिकल उपकरण की खेप से संदिग्ध रेडियोधर्मी पदार्थ लीक हुआ जिसके बाद अधिकारियों ने इस इलाके की घेराबंदी कर दी। परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) ने अपने दलों को मौके पर रवाना किया है।
 
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि हवाई अड्डे से सुबह करीब 10.45 बजे मेडिकल उपकरण से संदिग्ध रेडियोधर्मी पदार्थ के लीक होने के बारे में फोन आया। उन्होंने कहा कि यह मेडिकल उपकरण एयर फ्रांस से आया था और इसको कार्गो टर्मिनल पर रखा गया था।
 
गर्ग ने कहा कि इस पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को इस घटना के बारे में सूचित किया गया है। दिल्ली हवाई अड्डा प्रशासन अथवा एयर फ्रांस के अधिकारियों की ओर से इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
 
पुलिस ने बताया कि यह इलाका यात्री इलाके से 1.5 किलोमीटर दूर है। इस इलाके को खाली करा लिया गया है और घेराबंदी कर दी गई है। एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों का एक दल भी मौके पर पहुंच रहा है।
 
अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार इस पदार्थ में सोडियम मोलिबडेट है और हम इसका विश्लेषण कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महाअष्टमी पर नीतीश ने मां भगवती से लिया आशीर्वाद