Last Modified: पटना ,
रविवार, 9 अक्टूबर 2016 (15:12 IST)
महाअष्टमी पर नीतीश ने मां भगवती से लिया आशीर्वाद
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाअष्टमी के मौके पर रविवार को राज्य के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना लिए मां भगवती की पूजा-अर्चना की।
कुमार ने राजधानी के प्राचीन अगम कुआं स्थित शीतला मंदिर, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर भगवती की पूजा-अर्चना की। इस दौरान पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ कुमार को विधिवत पूजा कराई। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मारुफगंज स्थित बड़ी देवीजी और दलहट्टा देवीजी के मंदिर भी जाकर माता का आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री कुमार के साथ सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद ललन सर्राफ समेत प्रशासन के कई अधिकारी भी थे। (वार्ता)