मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Deepawali Sneha Milan Ceremony at Sikkim Professional University in Gangtok
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (19:00 IST)

सिक्क्मि प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में दीपावली स्नेह मिलन समारोह

Diwali Milan Celebrations
गंगटोक। सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी गंगटोक कैंपस एवं बुधांग कैंपस में दीपावली स्नेह मिलन समारोह मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना एवं गिफ्ट वितरण कर धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।
 
इस अवसर पर युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. आर. भारद्वाज, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. जसंवत सोखी एवं रजिस्ट्रार प्रो. रमेश कुमार रावत ने यूनिवर्सिटी के सभी फेकल्टी एवं स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया एवं दीपावली की शुभकामनाएं दीं। 
कार्यक्रम में सभी फेकल्टी एवं स्टॉफ सदस्यों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में यूनिवर्सिटी में संचालित अलाइड हेल्थ साइंसेज के प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. शुब्रो बनर्जी, फिजियोथैरेपी के प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. कृतिका शर्मा, फार्मेसी प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. सूरज शर्मा, नर्सिंग प्रिंसिपल इंचार्ज हीशे लामू भूटिया, आर्ट एवं साइंस के वाइस प्रिंसिपल मुन्ना देवी गुडुंग, नर्सिंग प्रिंसिपल, दीपा क्षेत्री बुधांग कैंपस, आर्ट एंड साइंस की वाईस प्रिंसिपल शताब्दी भट्टाचार्य बुधांग कैंपस, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. आलोक कुमार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार आरती झा, एचआर मैनेजर ज्योति सेवा, अकाउंट्स ऑफिसर कुंजाग भूटिया, ट्रांसपोट इंचार्ज नीम दोरजी सहित युनिवर्सिटी के फेकल्टी एवं स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।