• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. In Bihar, 25 people were scorched by a massive fire in the house
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (12:16 IST)

बिहार में छठ पूजा का भोजन बनाते मकान में लगी भीषण आग, 25 लोग झुलसे

बिहार में छठ पूजा का भोजन बनाते मकान में लगी भीषण आग, 25 लोग झुलसे - In Bihar, 25 people were scorched by a massive fire in the house
औरंगाबाद (बिहार)। बिहार के औरंगाबाद जिले में शनिवार तड़के एक मकान में भीषण आग लगने से कम से कम 25 लोग झुलस गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब मकान मालिक अनिल गोस्वामी का परिवार देर रात करीब 2.30 बजे छठ पूजा के लिए भोजन पका रहा था।
 
उन्होंने बताया कि अग्निशमन गाड़ियों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग फैल चुकी थी। अधिकारियों के मुताबिक घायलों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
सुनक के पीएम बनते ही शिवराज को आई वाग्देवी की याद, किया बड़ा ऐलान