सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात चुनाव
  4. Kejriwal asks, Who will be next gujrat CM
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (12:19 IST)

केजरीवाल का सवाल, कौन हो गुजरात का नया मुख्यमंत्री?

केजरीवाल का सवाल, कौन हो गुजरात का नया मुख्यमंत्री? - Kejriwal asks, Who will be next gujrat CM
सूरत। आप के राष्‍ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से सवाल किया कि राज्य का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होना चाहिए?
 
केजरीवाल ने एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जारी कर लोगों से 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक सुझाव मांगे गए हैं। उन्होंने कहा कि हम परिणामों की घोषणा 4 नवंबर को करेंगे।
 
केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं। वे जल्द ही राज्य में सीएम पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेंगे।
 
चुनाव आयोग गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान 1 नवंबर को कर सकता है। बताया जा रहा है कि चुनाव 2 चरणों में होंगे और चुनाव परिणामों की घोषणा 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि आप चुनाव मैदान में उतरने से पहले ही राज्य में अपने सीएम उम्मीदवार का ऐलान कर देती है। पंजाब में पार्टी ने भगवंत मान को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया था। उनके नेतृत्व में पार्टी ने चुनावों में बड़ी जीत हासिल की थी।
Edited by : Nrapendra Gupta