शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. death of dog, father complaint against sons
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated :सूरजपुर , शनिवार, 6 जनवरी 2018 (16:18 IST)

कुत्ते की मौत, बेटों के खिलाफ बाप की गुहार...

कुत्ते की मौत, बेटों के खिलाफ बाप की गुहार... - death of dog, father complaint against sons
सूरजपुर के भटगांव थाना क्षेत्र में एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने पालतु कुत्ते की हत्या का आरोप अपने ही दो बेटों पर लगाया है।
 
दरअसल मामला पोंड़ी गाँव का है, जहाँ का रहने वाला रहने वाला शिवमंगल दस किलो मीटर दूर अपनी साईकिल में कुत्ते की लाश लादकर भटगांव थाना पहुंचा और अपने ही दो बेटों पर कुत्ते की हत्या का मामला दर्ज कराने कि गुहार लगाने लगा।
 
प्रार्थी का कहना है, कि वह अपने कुत्ते को पिछले एक साल से बड़े ही लाड़ प्यार से पाल रहा है, और अपने कुत्ते को वह अपने बेटों से भी ज्यादा प्यार करता था। इसी लाड-प्यार के चलते उसके बेटे कुत्ते से रंजिश रखते थे। उन्हें जब भी मौका मिलाता वह उसे नुक्सान पहुंचाने का प्रयास करते थे जिसको लेकर मेरा बच्चों से विवाद भी हो जाया करता था। परंतु इस बार मौका पाकर उन्होंने धारदार हथियार से कुत्ते पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
 
जिसे वह आज अपने पालतु कुत्ते की मौत से दुःखी होकर रोते बिलखते थाने पहुंचा और अपने बेटो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने कि गुहार लगा रहा है। बहरहाल इस रोचक और मानवीय दृष्टिकोण मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। वही भटगांव पुलिस मामले में जांच के बाद रिपोर्ट और आगे की अग्रिम कार्यवाही करने की बात कह रही है।