• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Day after JJP Ties up with BJP in Haryana, Dushyant Chautalas Father Granted 2 week Furlough
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 अक्टूबर 2019 (22:04 IST)

दुष्यंत के पिता अजय चौटाला को मिला फरलो, 2 हफ्ते के लिए जेल से आएंगे बाहर

दुष्यंत के पिता अजय चौटाला को मिला फरलो, 2 हफ्ते के लिए जेल से आएंगे बाहर - Day after JJP Ties up with BJP in Haryana, Dushyant Chautalas Father Granted 2 week Furlough
नई दिल्ली। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला का दो हफ्तों का फरलो मंजूर किया गया है। अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद हैं।
 
दिलचस्प बात यह है कि आज ही दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा के समर्थन से भाजपा ने हरियाणा में सरकार गठन का दावा पेश किया है। भाजपा, हरियाणा में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बहुमत से थोड़ा पीछे रह गई थी।
 
दुष्यंत भाजपा को समर्थन को लेकर शुक्रवार को अपने 10 विधायकों से मुलाकात से कुछ पहले जेल में अपने पिता से मिले थे। वे रविवार को मनोहरलाल खट्टर सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
 
अधिकारियों ने कहा कि अजय चौटाला के रविवार को तिहाड़ जेल से बाहर आने की संभावना है। महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल के मुताबिक अजय चौटाला को दो सप्ताह के लिए फरलो दिया गया है और यह उसी दिन से शुरू हो जाएगा जिस दिन वे जेल परिसर से बाहर निकलेंगे।
 
अजय चौटाला अपने पिता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के साथ जेल में बंद हैं। 2013 में अजय, उनके पिता, दो आईएएस अधिकारियों समेत 53 अन्य लोगों को शिक्षक भर्ती घोटाले तथा अन्य आरोपों में दोषी ठहराया गया था।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दिल का दौरा, इलाज के लिए मिली जमानत