• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. daughter of MP killed man with BMW, get bail from police station
Last Updated : बुधवार, 19 जून 2024 (14:43 IST)

सांसद की बेटी ने BMW से युवक को रौंदा, थाने से ही मिल गई जमानत

सांसद की बेटी ने BMW से युवक को रौंदा, थाने से ही मिल गई जमानत - daughter of MP killed man with BMW, get bail from police station
Chennai news : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पोर्शे कांड जैसा दिल दहला देने वाला मामला हुआ। राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से सड़क किनारे सो एक व्यक्ति को रौंद डाला। हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद YSR कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी को थाने से ही जमानत मिल गई। 
 
दावा किया जा रहा है कि यह घटना सोमवार रात चेन्नई के बेसेंट नगर की है। माधुरी बीएमडब्ल्यू कार से अपनी सहेली के साथ जा रही थी। अचानक कार ने फुटपाथ पर सो रहे एक 24 वर्षीय युवक कुचल दिया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
 
एक्सिडेंट के बाद माधुरी और उसकी सहेली घटनास्थल से फरार हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार मालिक का पता लगाया। पता चला कि कार बीएमआर (बीडा मस्तान राव) ग्रुप की थी और पुडुचेरी में रजिस्टर्ड थी। माधुरी को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
 
पुलिस ने माधुरी के खिलाफ धारा 304 ए के तहत (लापरवाही से गाड़ी चलाने) मामला दर्ज किया। यह एक जमानती अपराध है। उसे जल्द ही पुलिस स्टेशन से जमानत पर रिहा कर दिया गया।
ये भी पढ़ें
15 राज्यों में 45 परीक्षाओं के पेपर हुए लीक, 1.4 करोड़ छात्रों के भविष्‍य से खिलवाड़, क्‍यों सड़ांध मार रहा हमारा सिस्‍टम?