Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 24 मई 2016 (15:21 IST)
बेटी ने बूढ़ी मां को बुरी तरह पीटा (वीडियो)
कहा जाता है कि बेटियां मां-बाप का खयाल बेटों से कहीं ज्यादा रखती हैं, लेकिन इसके उलट दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में सोमवार को एक बेटी ने अपनी बूढ़ी मां को बुरी तरह पीटा।
एक मिनट से ज्यादा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें 60 साल की बेटी अपनी 85 साल की मां को बुरी तरह पीट रही है। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीडियो पड़ोसियों ने बना लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। बेटी ने पड़ोसियों को भी धमकाया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को समझा, लेकिन मां ने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए बेटी की शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया।