गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Daler Mehndi sentenced to 2-years in prison
Written By
Last Updated :चंडीगढ़ , शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (14:48 IST)

पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को दो साल की सजा

पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को दो साल की सजा - Daler Mehndi sentenced to 2-years in prison
चंडीगढ़। पंजाब की पटियाला कोर्ट ने गायक दलेर मेहंदी को गैरकानूनी तरीके से लोगों को विदेश ले जाने के मामले में शुक्रवार को दो साल की सजा सुनाई है। बाद में अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। 
 
दलेर और उनके भाई शमशेरसिंह पर आरोप है कि वे कुछ लोगों को अपनी टीम का हिस्‍सा बताकर गैरकानूनी तरीके से विदेश ले गए और इस काम को अंजाम देने के लिए उन्‍होंने काफी रकम भी वसूल की थी। 
 
मेहंदी और उनके भाई ने 1998 और 1999 के दौरान दो बार अमेरिका में शो किए और उस दौरान वह अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान उन्‍होंने गैर कानूनी तरीके से अपने ग्रुप के 13 सदस्‍यों को वहीं छोड़ दिया था। 
ये भी पढ़ें
कैसे लाया जाता है सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव?