बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dabholkar, Pansare murders not stray incidents: Bombay HC
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (08:10 IST)

दाभोलकर और पंसारे की हत्या योजनाबद्ध थी: उच्च न्यायालय

Narendra Dabholkar
मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि तर्कवादी नरेन्द्र दाभोलकर और गोविन्द पंसारे की हत्या सुनियोजित ढंग से की गई थी और अपराधियों को संगठनात्मक मदद मिली हुई थी।
 
अदालत ने जांचकर्ताओं को अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच को मौजूदा जांच से अलग तरह से करने को कहा है। न्यायाधीश एस सी धर्माधिकारी और विभा कानकानवाडी की खंडपीठ ने कहा दोनों हत्याओं के बीच एक स्पष्ट सांठगांठ थी।
 
रिपोर्ट में कहा गया कि यह स्पष्ट रूप से एक या दो छिटपुट घटना नहीं है। कुछ संगठनों को उनको समर्थन प्राप्त था और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की गई। इन दोनों घटनाओं को सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया था।
 
गौरतलब है कि सीबीआई ने 2013 में दाभोलकर हत्याकांड के संबंध में सारंग अकोलकर और विनय पवार की पहचान की थी लेकिन पुलिस अब भी दोनों की तलाश रही है।
 
अदालत ने कहा कि आज के दौर में किसी का इतने लंबे समय तक छिपे रहना असंभव है। अदालत ने नई तकनीक, बैंक लेन-देन और एटीएम की सहायता से इन आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के आदेश दिए।
 
खंडपीठ ने दोनों जांच एजेंसियों को 13 सितंबर को अगली सुनवाई तक नई प्रगति रिपोर्ट प्रस्तु करने का निर्देश दिया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
गुजरात में स्वाइन फ्लू से 297 की मौत, अदालत में क्या बोली सरकार...