• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. cyclonic typhoon Varada
Written By
Last Modified: पणजी , गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (10:25 IST)

कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान वरदा, गोवा में नहीं पड़ेगा असर

cyclonic typhoon
पणजी। तमिलनाडु के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान वरदा के कहर के बाद गोवा इसका प्रभाव नहीं पड़ने का अनुमान है।
 
मौसम विभाग के निदेशक एम एल साहू ने अपने बयान में कहा कि कम दाबब का क्षेत्र होने के कारण चक्रवाती तूफान वरदा कमजोर पड़ गया है और विभाग ने गोवा के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है। वरदा 12 दिसंबर में दोहपर को तमिलनाडु के तटीय इलाकों को पार कर गया था।
 
उन्होंने कहा केरल और कर्नाटक से सटे तटीय इलाकों और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर गुरुवार सुबह कम दबाब के कारण यह कमजोर पड़ गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जापान पहुंचे पुतिन, द्वीप को लेकर विवाद बरकरार