सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cyclone Vayu impact, heavy rain in Somnath
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जून 2019 (12:50 IST)

तूफान का असर, सोमनाथ जिले में 6 इंच से ज्यादा बरसात

तूफान का असर, सोमनाथ जिले में 6 इंच से ज्यादा बरसात - Cyclone Vayu impact, heavy rain in Somnath
गांधीनगर/राजकोट। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान वायु के दिशा बदल देने के कारण गुजरात तट से इसके टकराने का खतरा तो टल गया है पर इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटे में राज्य के कुल 33 में से 26 जिलों के 114 तालुका में बरसात हुई है और गिर सोमनाथ जिले के तलाला तालुका में तो आधा फुट यानी छह इंच से भी अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
 
कम से कम नौ तालुका में 2 इंच से 51 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई है जबकि 30 में एक इंच से अधिक। इतना ही नहीं, अब तक राज्य में मानसून का आगमन नहीं होने के बावजूद इस वर्षा के चलते केवल 24 घंटे में ही कुल मौसमी बरसात का डेढ़ प्रतिशत से अधिक दर्ज हो चुका है।
 
तलाला में 160 मिमी, सूत्रापाड़ा में 145 मिमी, जूनागढ़ के वंथली में 86 मिमी, मेंदरडा में 72 मिमी, मालिया में 69 मिमी, वेरावल में 60 मिमी, जूनागढ़ शहर और भावनगर के तलाजा में 57 मिमी वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के तटवर्ती इलाकों में कहीं-कहीं भारी और मध्यम दर्जे की वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें
यह है दुनिया की सबसे गर्म जगह, 63 डिग्री तक पहुंचा तापमान...