1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyclone Vaayu
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जून 2019 (23:06 IST)

चक्रवात 'वायु' ने रोकी ट्रेनों की 'रफ्तार', रेलवे ने 70 ट्रेनें रद्द कीं

Cyclone Vaayu
नई दिल्ली। पश्चिम रेलवे ने बुधवार को बताया कि चक्रवात वायु के चलते आने वाली संभावित आपदा को देखते हुए रेलवे ने 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 28 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोकने का फैसला किया है। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता रवींद्र भाखर ने देर रात यह जानकारी दी। 
 
रेलवे ने ताजा बुलेटिन में बताया कि पश्चिम रेलवे ने चक्रवात वायु से होने वाली संभावित आपदा को देखते हुये मुख्यमार्ग की 70 रेलगाड़ियों को पूरी तरह निरस्त और ऐसी ही 28 ट्रेनों को आंशिक रूप से समाप्त करते हुए गंतव्य से पहले ही रोकने का फैसला किया है।
 
लोगों की दिक्कतों को देखते हुए पश्चिम रेलवे की विशेष राहत ट्रेनें चलाने की योजना है। ये विशेष ट्रेनें गांधीधाम, भावनगर पारा, पोरबंदर, वेरावल और ओखा से प्रत्येक जगह से चलेंगी ताकि वहां से लोगों को निकालने में मदद मिले।
ये भी पढ़ें
होंडा ने लांच किया नया स्कूटर एक्टिवा 125 बीएस 6, स्कूटर में हैं अनेक खूबियां