मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. vayu cyclone 12 train Canceled
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जून 2019 (17:37 IST)

तूफान 'वायु' का खौफ, रेलवे ने रद्द कीं 21 रेलगाड़ियां

तूफान 'वायु' का खौफ, रेलवे ने रद्द कीं 21 रेलगाड़ियां - vayu cyclone 12 train Canceled
भावनगर। गुजरात में भावनगर मंडल पर चक्रवात के कारण 12 और 13 जून को ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीके टेलर ने बुधवार को बताया कि चक्रवात को लेकर हाई एलर्ट जारी किया गया है।
 
इसे देखते हुए भावनगर मंडल की कुछ ट्रेनों को पूर्णतः रद्द कर दिया गया है। मीटरगेज की सभी ट्रेनों को 12 और 13 जून के लिए रद्द किया गया है। जिनमें वेरावल-अमरेली (52933), वेरावल-देलवाडा (52949), अमरेली-वेरावल (52930), देलवाडा-जूनागढ़(52951), जूनागढ़-देलवाडा (52956), अमरेली-जूनागढ़ (52955), जूनागढ़-देलवाडा(52952), अमरेली-वेरावल (52946), वेरावल-अमरेली (52929) और देलवाडा-वेरावल (52950) शामिल हैं।
 
सोमनाथ-ओखा (19251), ओखा-सोमनाथ (19252) को 12 जून को रद्द किया गया है। भावनगर-ओखा (59207) को 12 जून को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यह ट्रेन राजकोट तक जाएगी एवं राजकोट-ओखा के बीच रद्द रहेगी। ओखा-भावनगर (59208) को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यह ट्रेन राजकोट तक चलेगी एवं राजकोट-भावनगर के बीच रद्द रहेगी।
 
पोरबंदर-हावड़ा (12905) 13 जून की ट्रेन अहमदाबाद से चलेगी। जबलपुर-सोमनाथ (11464) 12 जून की ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यह ट्रेन राजकोट तक चलेगी एवं पुनः 14 जून को गाड़ी संख्या 11463 बनकर राजकोट से जबलपुर के लिए चलेगी।
 
सोमनाथ–जबलपुर (11463) को 13 जून को आंशिक रूप से सोमनाथ-राजकोट के बीच रद्द किया गया है। वेरावल-इंदौर (19319) को 13 जून को वेरावल-राजकोट के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है। अहमदाबाद-वेरावल (22957) 12 जून को पूर्णतः रद्द किया गया है। 
 
बान्द्रा टर्मिनस-भावनगर (12971) को 12 जून को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। यह ट्रेन साबरमती स्टेशन तक चलेगी एवं साबरमती-भावनगर के बीच रद्द रहेगी। 13 जून को चलने वाली भावनगर-बान्द्रा (12972) ट्रेन अहमदाबाद स्टेशन से चलेगी एवं भावनगर–अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी।