शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. vaayu cyclone Madhya Pradesh heat
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: गुरुवार, 13 जून 2019 (20:33 IST)

वायु तूफान का असर : एमपी में कई इलाकों में बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत

वायु तूफान का असर : एमपी में कई इलाकों में बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत - vaayu cyclone Madhya Pradesh heat
भोपाल। गुजरात में आए वायु तूफान के चलते गुरुवार को एमपी के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। प्रदेश में आज औसतन कम तापमान रिकॉर्ड किया गया वहीं कई जगहों पर बारिश भी हुई। जून की शुरुआत जो पारा अपने उफान पर था उसमें आज गिरावट देखने को मिला।
 
कई इलाकों में बारिश : प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश भी हुई है। इंदौर और नौगांव में बूंदाबांदी हुई, जबकि दमोह में 13 मिमी, जबलपुर में 10.2 मिमी, गुना में 2.0 मिमी बारिश हुई है।
 
गिर रहा है तापमान : पिछले कई दिनों से जहां पूरे प्रदेश का पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ था, पर गुरुवार को वायु तूफान के असर के चलते अधिकतम शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। आज भोपाल का तापमान 39.9, इंदौर का 37.6, ग्वालियर 37.2 और जबलपुर का तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा।  प्रदेश का अधिकतम तापमान शिवपुरी और नौगांव में 44 डिग्री सेल्सियस रहा।