रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. cyber crime : more than 1000 cases in Mizoram
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (14:25 IST)

मिजोरम में साइबर क्राइम के 1,000 से ज्यादा मामले, 54 गिरफ्तार

मिजोरम में साइबर क्राइम के 1,000 से ज्यादा मामले, 54 गिरफ्तार - cyber crime : more than 1000 cases in Mizoram
cyber crime Mizoram : मिजोरम के पुलिस महानिदेशक (DGP) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा है कि राज्य में साइबर अपराध के मामलों में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने अब तक साइबर अपराध के 1,033 से अधिक मामले दर्ज किए हैं।
 
डीजीपी ने राज्य पुलिस और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), आइजोल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय एक कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर कहा कि साइबर अपराध के मामलों में कम से कम 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनमें से 16 लोगों को अब तक दोषी ठहराया गया।
 
उन्होंने बताया कि वित्तीय धोखाधड़ी और साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़े है और इस संबंध में चर्चा किए जाने की जरूरत है।
 
श्रीवास्तव ने साइबर सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी, आइजोल शहर के यातायात प्रबंधन और विभिन्न मुद्दों पर भी बात की। 
ये भी पढ़ें
अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तलब की यूपी सरकार से रिपोर्ट