गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Currency ban : IT department raided in Jaipur educational institutions
Written By
Last Modified: जयपुर , सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (15:45 IST)

आयकर विभाग ने एक करोड़ 38 लाख के नए नोट जब्त किए

आयकर विभाग ने एक करोड़ 38 लाख के नए नोट जब्त किए - Currency ban : IT department raided in Jaipur educational institutions
राजस्थान के जयपुर में नोटबंदी के बाद एक शिक्षण संस्था के बैंक खाते में एक करोड़ 38 लाख रुपए के नए नोट जमा करने पर आयकर विभाग ने सोमवार को इंटीग्रल को-ओपरेटिव बैंक से पूछताछ कर नए नोट जप्त कर लिए।
सूत्रों ने बताया कि मानसरोवर में विल्फ्रेड शिक्षण संस्था ने आठ दिसम्बर को इंटीग्रल को-आपरेटिव बैंक में एक करोड़ तीस लाख रुपए के नए नोट जमा करवाए थे। इसके बाद आज आयकर विभाग ने बैंक अधिकारियों से पूछताछ की तथा जमाकर्ता केशव बड़ाया के एक करोड़ 38 लाख रुपए जप्त कर लिए।
 
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि विल्फ्रेड शिक्षण संस्था के केशव बड़ाया से नए नोटों के बारे में पूछताछ की जावेगी। उन्होंने बताया कि केशव बड़ाया ने यह राशि किसी अन्य बैंक खाते से अवैध रूप से निकालकर इंटीग्रल को-आपरेटिव बैंक में जमा करवा दी। बैंक की शाखा भी इसी शिक्षण संस्था के परिसर में है। आयकर सर्वे के बाद केशव बड़ाया फरार है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने 500 बैंकों में कराया स्टिंग, वित्त मंत्रालय पहुंची 400 सीडी