आयकर विभाग ने एक करोड़ 38 लाख के नए नोट जब्त किए
राजस्थान के जयपुर में नोटबंदी के बाद एक शिक्षण संस्था के बैंक खाते में एक करोड़ 38 लाख रुपए के नए नोट जमा करने पर आयकर विभाग ने सोमवार को इंटीग्रल को-ओपरेटिव बैंक से पूछताछ कर नए नोट जप्त कर लिए।
सूत्रों ने बताया कि मानसरोवर में विल्फ्रेड शिक्षण संस्था ने आठ दिसम्बर को इंटीग्रल को-आपरेटिव बैंक में एक करोड़ तीस लाख रुपए के नए नोट जमा करवाए थे। इसके बाद आज आयकर विभाग ने बैंक अधिकारियों से पूछताछ की तथा जमाकर्ता केशव बड़ाया के एक करोड़ 38 लाख रुपए जप्त कर लिए।
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि विल्फ्रेड शिक्षण संस्था के केशव बड़ाया से नए नोटों के बारे में पूछताछ की जावेगी। उन्होंने बताया कि केशव बड़ाया ने यह राशि किसी अन्य बैंक खाते से अवैध रूप से निकालकर इंटीग्रल को-आपरेटिव बैंक में जमा करवा दी। बैंक की शाखा भी इसी शिक्षण संस्था के परिसर में है। आयकर सर्वे के बाद केशव बड़ाया फरार है। (वार्ता)