झारखंड के चतरा में CRPF जवान ने खुद को गोली मारी, मौत
190 बटालियन में तैनात था जवान
CRPF jawan shoots himself in Chatra : झारखंड के चतरा जिले में बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 32 वर्षीय जवान ने अपनी सरकारी राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर जान दे दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची से करीब 200 किलोमीटर दूर वशिष्ठ नगर इलाके में सीआरपीएफ की 190 बटालियन (190 Battalion) की चौकी पर हुई।
सीआरपीएफ में चालक के पद पर तैनात था : घटना की पुष्टि करते हुए सीआरपीएफ की 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि मृतक जवान के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मृतक की पहचान निहाल सिंह के तौर पर हुई है, जो बल में चालक के पद पर तैनात था।
कुमार ने बताया कि राजस्थान के दौसा का निवासी सिंह 3 फरवरी को छुट्टी से लौटा था। उन्होंने कहा कि सिंह 2015 में सीआरपीएफ में शामिल हुआ था और 2022 में 190 बटालियन में आया था। इस बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि कथित खुदकुशी का सटीक कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है।(भाषा)
Edited by : Ravindra Gupta