मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cow cess will be imposed on liquor in Himachal
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 मार्च 2023 (10:03 IST)

अब हिमाचल में लगेगा शराब पर लगेगा काऊ सेस, हर बोतल पर होगी 10 रुपए की वसूली

अब हिमाचल में लगेगा शराब पर लगेगा काऊ सेस, हर बोतल पर होगी 10 रुपए की वसूली - Cow cess will be imposed on liquor in Himachal
शिमला। कल शुक्रवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य का बजट पेश किया। इस बजट में शराब पर काऊ सेस लगाने का ऐलान करते कहा कि राज्य में अब शराब की हर बोतल खरीदने पर 10 रुपए का काऊ सेस देना होगा। सुक्खू ने बताया कि सरकार ने इससे 100 करोड़ रुपए राजस्व का लक्ष्य रखा है।
 
मुख्यमंत्री के पास वित्त मंत्रालय भी है। ऐसे में उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि यह बजट औपचारिक नहीं बल्कि प्रदेश को नई दिशा देने वाला बजट होगा। उन्होंने कहा कि चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में अमित शाह बोले- अगर किसी से गलती हुई है तो बख्शा नहीं जाना चाहिए