गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Congress Rajya Sabha candidates filed nominations in Rajasthan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 मई 2022 (16:33 IST)

राजस्थान में कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

राजस्थान में कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन - Congress Rajya Sabha candidates filed nominations in Rajasthan
जयपुर। राजस्थान में 10 जून को राज्यसभा की 4 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक एवं प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
 
कांग्रेस के इन 3 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरने के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आदि मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि विधायकों की संख्या बल के आधार कांग्रेस की दो और एक सीट भाजपा की पक्की मानी जा रही हैं और चौथी सीट पर अब सांसद सुभाष चंद्रा ने निर्दलीय के रुप में अपना नामांकन भरने के बाद मुकाबला रोचक होने की संभावना है। हालांकि कांग्रेस का दावा है कि निर्दलीय एवं कुछ क्षेत्रीय दल पहले से ही सरकार के समर्थन में खड़े हैं और वह इस चुनाव में 3 सीट हासिल करेगी।
ये भी पढ़ें
मां ने एक-एक कर 6 बच्‍चों को फेंका कुएं में, सभी की मौत, फिर खुद लगा दी छलांग लेकिन...