मां ने एक-एक कर 6 बच्चों को फेंका कुएं में, सभी की मौत, फिर खुद लगा दी छलांग लेकिन...
कहते हैं मां कभी बच्चों पर आंच भी नही आने देती हैं, लेकिन महाराष्ट्र में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर दिल दहल जाएगा। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो सिहर उठा।
दरअसल, महाराष्ट्र में एक मां ने अपने 6 बच्चों को एक-एक करके कुएं में फेंक दिया। इसके बाद वो देर तक बैठी हुई अपने बच्चों को मरते हुए देखती रही। रूह कंपा देने वाली ये घटना रायगढ़ जिले के महाड़ तालुका के बोरवाड़ी गांव की है। मंगलवार की सुबह जब घटना के बारे में लोगों को पता चला तो वहां देखने वालों का हुजूम लग गया।
मंगलवार की ही सुबह सभी 6 शवों को कुए से बाहर निकाल लिया गया। घटना में जिन बच्चों की मौत हो गई, उनमें 5 लड़कियां और 1 लड़का शामिल है। बताया जाता है कि बच्चों के मर जाने के बाद महिला ने भी आत्महत्या के लिए कुएं में छलांग लगाई थी, लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया।
पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ जारी है। अब तक कि पूछताछ में महिला ने बताया कि सोमवार सुबह उसके ससुर ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की थी। इस बात से नाराज महिला ने रात में अपने बच्चों को मारने का कदम उठाया। अभी तक की जांच में इतना ही सामने आया है, हालांकि पुलिस अभी पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। जिन बच्चों की डूबने से मौत हो गई उनमें 10 से 3 साल के बीच के हैं। आरोपी मां का नाम रूना चिखुरी साहनी (30) है। बच्चों के नाम रोशनी (10), करिश्मा (8), रेशमा (6), विद्या (5), शिवराज (3) और राधा (3) हैं।