यौन उत्पीड़न के आरोप में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार
पुणे। यौन उत्पीड़न के आरोप का सामना कर रहे कांग्रेस विधायक जयकुमार गोरे को गिरफ्तार कर एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें 12 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि सतारा जिले से विधायक गोरे के खिलाफ पिछले साल नवंबर में उस वक्त मामला दर्ज किया गया था जब एक महिला ने पुलिस में शिकायत दायर कर आरोप लगाया था कि वह अभद्र मेसेज भेजकर उसे परेशान कर रहे हैं और अनुचित मांग कर रहे हैं। गोरे ने मंगलवार सुबह पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उन्हें औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया।
सतारा सिटी पुलिस थाने के एक इंस्पेक्टर ने बताया, 'पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण करने के बाद हमने इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 12 जनवरी तक हिरासत में भेज दिया। (भाषा)