मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Congress betrayal BJP central government
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: शनिवार, 26 मई 2018 (20:22 IST)

कांग्रेसियों ने मनाया विश्वासघात दिवस, पुलिस ने चलाई लाठी

कांग्रेसियों ने मनाया विश्वासघात दिवस, पुलिस ने चलाई लाठी - Congress betrayal BJP central government
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भाजपा केंद्र सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर जश्न के साथ उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं शनिवार को लखनऊ में कांग्रेसियों ने 4 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस को कांग्रेसियों के ऊपर लाठी चलाते हुए गिरफ्तार भी करना पड़ा।
 
बताते चलें कि भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने विश्वासघात दिवस मनाया। कांग्रेसियों ने आज दोपहर 12 बजे कैसरबाग बारादरी से राजभवन की ओर कूच किया। हजरतगंज के पास पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो पुलिस व कांग्रेसियों के बीच धक्का-मुक्की हुई तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
 
लाठीचार्ज करते ही पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर को हिरासत में लिया तो कांग्रेसियों ने जमकर पुलिस व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी जिसके चलते पुलिस ने सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज बब्बर ने कहा कि बीजेपी सरकार की उपलब्धि यह है कि योगीजी की पुलिस लखनऊ में आंदोलन करने वालों को गिरफ्तार कर लेती है। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू, एमएलसी दीपकसिंह, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी आदि नेताओं ने बैलगाड़ी पर बैठकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
 
मुबारक हों ये चार साल : केन्द्र सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जहां भाजपा जश्न मना रही है और 4 साल में किए गए कामों की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने में लगी है तो वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि राजनीति में भ्रष्टाचार का खेल, बैंकिंग सिस्टम हुआ फेल, पेट्रोल-डीज़ल के दाम उच्चतम, डॉलर के मुक़ाबले रुपया न्यूनतम, देश से घोटालेबाज़ फरार, विदेशों से दिखावे के करार, महंगाई पर जीएसटी की मार, दलित, गरीब, महिला पर वार, किसान, बेरोज़गार, कारोबारी बेहाल, मुबारक हों ये चार साल।