• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Concessional helicopter service approved on Jammu-Mendhar route
Last Modified: जम्मू , रविवार, 15 दिसंबर 2024 (13:18 IST)

जम्मू-मेंढर मार्ग पर रियायती हेलीकॉप्टर सेवा को मंजूरी

Helicopter service
Discounted helicopter service : केंद्र ने जम्मू-पुंछ-मेंढर के नए मार्ग पर रियायती हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें जम्मू-मेंढर-जम्मू का अतिरिक्त विकल्प भी शामिल है। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव मोहम्मद ऐजाज असद द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्र मेंढर को शीतकालीन राजधानी जम्मू से सीधे जोड़ने के प्रस्ताव के बाद लिया गया है। जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में रियायती दर वाली हेलीकॉप्टर सेवाएं पहले से ही चालू हैं। केंद्र शासित प्रदेश को गृह मंत्रालय से स्वीकृत बजटीय आवंटन के भीतर सब्सिडी (रियायत) का दावा करने की सलाह दी गई है।
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय जम्मू-कश्मीर नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव मोहम्मद ऐजाज असद द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्र मेंढर को शीतकालीन राजधानी जम्मू से सीधे जोड़ने के प्रस्ताव के बाद लिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में रियायती दर वाली हेलीकॉप्टर सेवाएं पहले से ही चालू हैं, जिनमें किश्तवाड़-साउंडर-नवापाची-ईशान-किश्तवाड़, जम्मू-राजौरी-पुंछ-जम्मू, जम्मू-डोडा-किश्तवाड़-जम्मू, बांदीपुरा-कंजालवान-दावर-निरी-बांदीपुरा और कुपवाड़ा-माछिल-तंगधार-केरन-कुपवाड़ा शामिल हैं।
 
गृह मंत्रालय से प्राप्त सूचना का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने जम्मू-पुंछ-मेंढर के नए मार्ग पर रियायती हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें जम्मू-मेंढर-जम्मू का अतिरिक्त विकल्प भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश को गृह मंत्रालय से स्वीकृत बजटीय आवंटन के भीतर सब्सिडी (रियायत) का दावा करने की सलाह दी गई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
LIVE: आप ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची, केजरीवाल नई दिल्ली, कालकाजी से आतिशी लड़ेंगी चुनाव