गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Code of Criminal Procedure Ordinance, Government of Rajasthan
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (20:39 IST)

दंड प्रक्रिया संहिता में संशोधन अध्यादेश को न्यायालय में चुनौती

दंड प्रक्रिया संहिता में संशोधन अध्यादेश को न्यायालय में चुनौती - Code of Criminal Procedure Ordinance, Government of Rajasthan
जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा लाए गए दंड प्रक्रिया संहिता में संशोधन अध्यादेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। सरकार के दंड प्रक्रिया संहिता में संशोधन विधेयक को सोमवार को विधानसभा में पेश किया, जिस पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा कर सदन का बहिर्गमन किया।
        
न्यायालय के न्यायाधीश अजय रस्तोगी मंगलवार को इस मामले में सुनवाई करेंगे। भगवत गौड़ ने न्यायालय में याचिका दायर कर अध्यादेश की वैधता को चुनौती दी हैं। गौड़ के वकील एनके जैन मामले में पैरवी करेंगे। 
       
उल्लेखनीय है कि सरकार के दंड प्रक्रिया संहिता में संशोधन विधेयक को आज विधानसभा में पेश किया जिस पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और सदन का बहिर्गमन किया। कांग्रेस ने सदन के बाहर भी विधानसभा पर प्रदर्शन कर इसके विरोध में गिरफ्तारियां दीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बांग्‍लादेश ने संयुक्त राष्ट्र में उठाई रोहिंग्या समस्या