बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CM Mann meeting with ministers and MLAs regarding paddy procurement

धान खरीदी को लेकर मुख्‍यमंत्री मान की मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक

धान खरीदी को लेकर मुख्‍यमंत्री मान की मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक - CM Mann meeting with ministers and MLAs regarding paddy procurement
Chief Minister Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदेश की मंडियों में धान की निर्बाध खरीद को लेकर मंगलवार को राज्य के मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री मान ने सभी को मंडियों का दौरा करने के भी निर्देश जारी किए। राज्य में 185 लाख मीट्रिक टन धान मंडियों में लाए जाने की उम्मीद है। 
 
मुख्‍यमंत्री मान ने बैठक के दौरान कहा कि मंडियों का दौरा करने के साथ ही मंडियों में धान की फसल की खरीद, उठान की व्यवस्था सुनिश्चित भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों भाइयों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। राज्य सरकार ने श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के लिए मंडी लेबर चार्ज में भी अभूतपूर्व वृद्धि की है। मंडी लेबर चार्ज में प्रति क्विंटल 1 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। 
 
मान ने लिखा केन्द्रीय मंत्री को खत : सीएम मान ने कहा कि राज्य में आज से शुरू हुई धान की खरीद के मद्देनजर राइस मिल मालिकों की मांगों को लेकर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री को पत्र लिखा है और केंद्र सरकार से तत्काल उनकी समस्याओं समाधान निकालने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 
 
मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार चावल मिल मालिकों के मुद्दों को हल करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाएगी ताकि खरीद कार्य सुचारू और व्यवस्थित तरीके से किया जा सके। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
पुणे में हेलीकॉप्टर क्रेश, 3 की मौत