• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CM Amarinder singh will prepare delicious dishes for Olympic medal winners
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (16:50 IST)

ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए CM अमरिंदर बनाएंगे लजीज व्यंजन, रात्रिभोज का कर रहे आयोजन

Olympic Medalist
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह टोक्‍यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों और स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के लिए बुधवार को रात्रिभोज का आयोजन कर रहे हैं और उनके लिए वे खुद लजीज व्यंजन तैयार करेंगे।

रात्रिभोज का आयोजन मोहाली के सिसवां में सिंह के फॉर्म हाउस में होगा। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि पंजाब के ओलंपिक पदक विजेताओं और नीरज चोपड़ा से किए गए अपने वादे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह उनके वास्ते खुद भोजन तैयार करेंगे। भोज में पटियाला के पुलाव, गोश्त, चिकन, आलू और जरदा राइस जैसे लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे।
हरियाणा के पानीपत के निकट खंदरा गांव के नीरज चोपड़ा ने टोक्‍यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूरी पर भाला फेंककर स्पर्धा में स्वर्ण जीता था। चोपड़ा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। वे ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में भारत के पहले एथलीट हैं जिन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है।
मुख्यमंत्री सिंह ने पिछले महीने ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह में उनसे, उन्हें अपने हाथ का बना भोजन कराने का वादा किया था।(भाषा)