रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Clash over bursting of crackers in Bhilwara
Last Updated : शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (20:43 IST)

भीलवाड़ा में पटाखे फोड़ने को लेकर झड़प, कई लोगों को लिया हिरासत में

भीलवाड़ा में पटाखे फोड़ने को लेकर झड़प, कई लोगों को लिया हिरासत में - Clash over bursting of crackers in Bhilwara
जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में पटाखे फोड़ने को लेकर 2 समुदायों में हुई झड़प में 1 व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं और घटना के संबंध में 25 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। उसने बताया कि शहर के मंगला चौक पर एक समुदाय के कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे थे तभी अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई।ALSO READ: राजस्थान के डिप्टी सीएम के बेटे पर लगा यातायात नियमों के उल्लंघन पर 7 हजार का जुर्माना
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह विवाद चाकूबाजी की घटना में बदल गय, जिसमें देवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं। उन्होंने बताया कि घटना के बाद लोग इकट्ठा हो गए और पथराव किया। एक कार में आग भी लगा दी गई। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में 25 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta