मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CIC asks, where are ornaments donated by 16th century ruler to Tirupati temple
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 2 सितम्बर 2018 (17:03 IST)

तिरुपति मंदिर को 16वीं सदी के शासक की ओर से दिए गए आभूषण कहां हैं?

तिरुपति मंदिर को 16वीं सदी के शासक की ओर से दिए गए आभूषण कहां हैं? - CIC asks, where are ornaments donated by 16th century ruler to Tirupati temple
नई दिल्ली। सीआईसी ने सवाल किया है कि विजयवाड़ा के 16वीं सदी के शासक कृष्णदेव राय द्वारा तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर को दान में दिए गए आभूषण कहां हैं? केंद्रीय  सूचना आयुक्त (सीआईसी) ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), संस्कृति मंत्रालय, आंध्रप्रदेश सरकार और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) से यह सवाल किया है।
 
सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू ने एक कड़े आदेश में प्रधानमंत्री कार्यालय को यह भी सार्वजनिक करने को कहा कि केंद्र सरकार ने तिरुमला मंदिरों को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने तथा विश्व धरोहर संरचनाओं एवं आभूषणों की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय नियमों को लागू करने के लिए किन कदमों पर विचार किया है?
 
आयोग बीकेएसआर आयंगर की याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से जानना चाहा था कि टीटीडी तिरुमला मंदिर को ऐतिहासिक और राष्ट्रीय विरासत के स्मारक घोषित करने के उनके आग्रह पर क्या कदम उठाए गए हैं?
 
यह सवाल विभिन्न विभागों को भेजा गया लेकिन आयंगर को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने मामले को सार्वजनिक किए जाने के आग्रह के साथ आयोग का दरवाजा खटखटाया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का बड़ा आरोप, राफेल डील में मोदी सरकार ने देशहित को दांव पर लगाया