शनिवार, 30 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. child celebrated birthday in hospital
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 23 जून 2022 (22:19 IST)

बच्‍चे ने अस्पताल में मनाया जन्मदिन, वेंटिलेटर पर काटा केक

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे एक मासूम बच्‍चे ने 22 जून को अपना 13वां जन्‍मदिन अस्‍पताल में ही मनाया। पिछले 3 महीने से अस्‍पताल में भर्ती इस बच्‍चे ने अपनी तकलीफों को भूलकर वेंटिलेटर पर ही जन्‍मदिन का केक काटा।

खबरों के अनुसार, रांझी के रहने वाले इस 13 वर्ष के किशोर को पहले बुखार आया, इसके बाद शरीर में सूजन आ गई, जांच में पता चला कि उसकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं, वहीं उसे हार्ट संबंधी समस्या भी है। जिसके बाद उसका 3 महीने से डायलिसिस चल रहा है।

22 जून को बच्‍चे का 13वां जन्‍मदिन था। इस बीच वेंटिलेटर पर होने के बाद भी वह जन्‍मदिन मनाने की जिद करने लगा। आखिर जिद के आगे अस्पताल प्रबंधन भी कुछ न कर सका और फिर डॉक्टर ने ही उसके लिए केक मंगवाया और पूरे अस्पताल स्टाफ के साथ मिलकर जन्मदिन मनाया गया।
ये भी पढ़ें
Maharashtra Political Crisis : नाना पटोले का आरोप- अजित पवार ने कांग्रेस विधायकों, मंत्रियों को किया परेशान, उनकी विकास निधि रोकी