छत्तीसगढ़ की 23 सीटों पर भाग्य आजमाएंगे वामदल
जगदलपुर। आगामी विधानसभा चुनाव में वामपंथी दल छत्तीसगढ़ में 23 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
वामदलों ने मिलकर एक मोर्चा बनाया है और इनके बीच सीटों का बंटवारा भी हो गया है। सबसे अधिक 14 सीटों पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। इनमें सर्वाधिक 9 सीटें बस्तर संभाग की हैं।
बताया जा रहा है कि आचार संहिता लागू होने के बाद दल अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे।
भाकपा के राज्य सचिव आरडी राव ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व से प्रत्याशी चयन का अधिकार मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)