छत्तीसगढ़ में हाथी बना जानलेवा, 2 लोगों को कुचलकर मार डाला
कोरबा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अलग-अलग घटनाओं में हाथी ने 2 लोगों को रौंद डाला जिससे उनकी मौत हो गई। मरने वालों में 1 महिला भी शामिल है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मवेशियों के साथ प्रतापपुर के जंगल में गए सोमनाथ कोडकू (45) का शुक्रवार को हाथी से सामना हुआ था। कोडकू प्रतापपुर के ही रहने वाले थे। यह स्थान कोरबा से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
उन्होंने बताया कि हाथी ने पहले कोडकू को सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक दिया और फिर उन्हें पैरों से कुचलकर मार डाला। कोडकू जब घर नहीं लौटे तब कुछ स्थानीय लोगों ने वन विभाग से संपर्क किया जिन्होंने तलाश अभियान चलाया। सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह जंगल में उनका शव मिला।
शनिवार को सरहरी गांव के पास के वनक्षेत्र में मशरूम इकट्ठा करने के दौरान कुछ ग्रामीणों पर उसी हाथी ने हमला किया। डीएफओ ने बताया कि समूह के बाकी लोग किसी तरह भागने में सफल रहे लेकिन रुक्मिणी चेरवा (50) उसकी चपेट में आ गईं और हाथी ने उन्हें भी कुचलकर मार डाला।
उन्होंने बताया कि मृतकों के आश्रितों को तत्काल 25,000 रुपए की राहत राशि दी गई है और जल्द ही मुआवजे की शेष राशि भी दे दी जाएगी। उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा, सूरजपुर, कोरबा, रायगढ़, जसपुर, बलरामपुर और कोरिया जिलों के घने जंगलों में मानव-हाथी के संघर्ष की घटनाएं सामने आती रहती हैं। (भाषा)