शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chandigarh district court evacuated after bomb threat
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (19:26 IST)

बम की धमकी के बाद चंडीगढ़ जिला अदालत को खाली कराया, तलाश अभियान जारी

बम की धमकी के बाद चंडीगढ़ जिला अदालत को खाली कराया, तलाश अभियान जारी - Chandigarh district court evacuated after bomb threat
चंडीगढ़। चंडीगढ़ जिला अदालत परिसर में बम होने की सूचना देने वाला एक फोन आने के बाद पुलिस ने मंगलवार को दोपहर में वहां तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चंडीगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि वहां बम (अदालत परिसर के अंदर) हो सकता है। इसके बाद व्यापक स्तर पर तलाश अभियान शुरू किया गया।
 
सेक्टर-43 स्थित परिसर को खाली करा लिया गया। पुलिस ने परिसर में मौजूद सभी न्यायाधीशों, वकीलों और अन्य लोगों को वहां से निकलने को कहा। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। बम निरोधक दस्ता और श्वान दस्ता मौके पर मौजूद है। यह परिसर सेक्टर-43 में व्यस्त अंतरराज्यीय बस टर्मिनस के नजदीक स्थित है। एक वकील ने बताया कि प्राप्त जानकारी से पता चला है कि अंदर बम हो सकता है। इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta