गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. blast in jammu kashmir
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: शनिवार, 21 जनवरी 2023 (12:39 IST)

जम्मू के नरवल इलाके में 2 धमाके, स्टिकी बम का हुआ इस्तेमाल

जम्मू के नरवल इलाके में 2 धमाके, स्टिकी बम का हुआ इस्तेमाल - blast in jammu kashmir
जम्मू। जम्मू रेलवे स्टेशन से सटे नरवाल इलाके में थोड़ी देर पहले हुए दोहरे विस्फोटों में 6 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पता लगाने में जुटी है कि विस्फोट कैसे हुए? हालांकि मीडिया खबरों के अनुसार, धमाके में स्टिकी बम का इस्तेमाल हुआ।
 
जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एडीजीपी मुकेश सिंह के बकौल, जिस जगह धमाके हुए हैं वहां आसपास कबाड़ी की दुकानें भी हैं और पहली नजर में यह धमाके कबाड़ में कोई विस्फोटक सामग्री के कारण हुए लगते हैं।
 
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
ये भी पढ़ें
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले, राहुल की सुरक्षित यात्रा के लिए फारुक कश्मीर में सुरक्षित माहौल तैयार करें