शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chamoli Incident case of Uttarakhand
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (19:16 IST)

चमोली आपदा में मरने वालों की संख्या 70 पहुंची, तलाशी अभियान जारी

चमोली आपदा में मरने वालों की संख्या 70 पहुंची, तलाशी अभियान जारी - Chamoli Incident case of Uttarakhand
गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बुधवार को 18वें दिन भी तलाश और बचाव अभियान जारी रहा। आपदा के बाद से अब तक 70 शव निकाले जा चुके हैं। पुलिस की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

चमोली जिला पुलिस की ओर से जारी मीडिया बुलेटिन में बताया गया है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 70 शव और 29 मानव अंग बरामद हो चुके हैं, जिनमें से 40 शवों और एक मानव अंग की पहचान की जा चुकी है।

इसके अलावा, जोशीमठ पुलिस थाने में मंगलवार को एक और लापता व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। तपोवन-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना में कार्यरत ऋत्विक कंपनी ने अपने एक और कामगार के लापता होने की सूचना थाने को दी है।

त्रासदी के बाद से अब तक 134 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बुलेटिन में कहा गया है कि 58 शवों, 28 मानव अंगों तथा आपदा का शिकार हुए लोगों के 110 परिजनों के डीएनए नमूने देहरादून स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में मिलान के लिए भेज दिए गए हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
गुजरात : दलित व्यक्ति की बारात पर पथराव, 9 लोगों के खिलाफ FIR