पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, मोर्टार दागे
जम्मू। पाकिस्तान सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के करीब गांवों और अग्रिम चौकियों पर भारी मोर्टार दागकर और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी कर एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक खादी करमारा और दिवगार के इलाके को निशाना बनाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने शाम 5 बजकर 55 मिनट से छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टार गोले के जरिए पुंछ जिले में एलओसी के करीब गांवों और भारतीय सैन्य चौकियों पर गोलाबारी की, हालांकि उन्होंने बताया कि गोलाबारी में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने शनिवार को भी संघर्षविराम का उल्लंघन किया था जिस पर भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 3 पाक चौकियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और पाकिस्तानी सेना को नुकसान पहुंचाया। खबरों के अनुसा जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने और कुछ अन्य के घायल होने का पता चला है। (एजेंसी)