• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. CBSE board exam
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (14:52 IST)

फिर शुरू होगी सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा!

CBSE board exam
नई दिल्ली। छात्रों पर दबाव कम करने के उद्देश्य से 6 साल पहले खत्म की गई सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा को फिर से शुरू किए जाने की संभावना है। बोर्ड परीक्षा खत्म किए जाने से चिंता उत्पन्न हो रही थी कि इससे शिक्षा का स्तर गिर रहा है।
 
इस संबंध में अंतिम फैसला केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की 25 अक्टूबर को होने वाली बैठक में किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर करेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शिक्षाविदों तथा अभिभावक संगठनों से अभिवेदन मिले जिन्होंने कहा कि परीक्षा खत्म किए जाने तथा फेल नहीं करने की नीति की वजह से शिक्षा का स्तर प्रभावित हो रहा है। 
 
अधिकारी ने कहा कि इसके अतिरिक्त यह देखा जा रहा है कि छात्र सीधे 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का दबाव झेल पाने में असफल हैं, जो उनका करियर तय करने में एक महत्वपूर्ण निर्णायक कारक है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई सर्वसम्मति नहीं बन पाई है कि प्रणाली को पुन: कब शुरू किया जाए, ऐसा माना जाता है कि इसे 2018 में किया जा सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत में तीन तलाक पर बवाल क्यों, इन मुस्लिम देशों में भी तो है प्रतिबंध...